गड़बड़ घोटाला :- ग्राम पंचायत लोहर्षि में सरपंच, सचिव द्वारा भारी अनियमितता किये जाने की शिकायत कर्ता राधेलाल पटेल ने जांजगीर कलेक्टर एवं सीईओ से की गई शिकायत के बाद 23 जनवरी को उक्त मामले की जांच निर्धारित की गई तिथि।
जांजगीर – एंकर जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत लोहर्षि के सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी एवं सचिव द्वारा शासन की राशि का गबन किये जाने की शिकायत ग्राम के राधेलाल पटेल द्वारा कलेक्टर एवं जनपद पंचायत सीईओ पामगढ़ को लिखित शिकायत एवम ज्ञापन प्रेषित कर जांच की मांग की है,ज्ञापन मे राधेलाल पटेल ने बताया है कि उक्त पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा 14 वित्त एवं मूलभूत की राशि को फर्जी बिल लगाकर गलत तरीके आहरण की गई है, तथा शासन की राशि का गबन किया गया है, इसी कड़ी में ग्राम पंचायत के कोरोना काल के दौरान में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल में रखा गया था जिसके भोजन के नाम पर लाखों रुपये का फर्जी बिल लगाकर शासन की राशि का गबन किया गया है, जबकि उक्त मजदूरों में से अधिकतर मजदूर आसपास गांव के ही थे जिनको चावल, दाल,आलू और लकड़ी ही दिया गया था, जबकि शासन द्वारा निर्धारित था कि प्रति व्यक्ति ₹60 प्रतिदिन के हिसाब से ही खर्च किया जाना था इसके कुल राशि 725000 बताया जा रहा है बावजूद सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी एवं सचिव द्वारा मिलीभगत करके शासन की राशि का गबन किया गया है, इसी कड़ी में ग्राम पंचायत के पूरानेबोरवेल्स को नया के नाम पर ₹49000 का फर्जी बिल लगाया गया है टेंट के नाम पर 50000रुपये जबकि टेन्ट लगा ही नही था। जिसकी पुष्टि ग्रामीण से पूछताछ के आधार पर किया जा सकता है जो कि पूर्ण रूप से फर्जी कार्य बताकर शासन की राशि का गबन किया गया है, उक्त फर्जीवाड़ा की किस प्रकार सरपंच एवं सचिव द्वारा गबन किया गया है
वही अधिकारी ग्रामीणों की उपस्थिति में सरपंच पति नरेंद्र तिवारी द्वारा अभद्रता पूर्वक शिकायतकर्ता को चुटकी में उड़ा देने का धमकी दिया गया जिससे शिकायतकर्ता डरा हुआ है और कभी किसी प्रकार की अपने दुर्घटना घटने पर सरपंच पति नरेंद्र तिवारी को ही जिम्मेदार होने की बात कह रहे हैं।