छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

Raipur: कलिंगा यूनिवर्सिटी एवं शिक्षकों ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश…

आरंग: आगामी विधानसभा चुनाव 52 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है रहा, जिसके अंतर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतुल विश्वकर्मा एवं मंदिर हसौद तहसीलदार विनोद कुमार साहू, नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा आदि के निर्देशन में कलिंगा यूनिवर्सिटी के युवा छात्र-छात्राओं ने ईवीएम प्रदर्शन में भाग लेते हुए उत्साह से अपने अनुभव भी शेयर किए और ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल (vsp) के बारे में भी जाना, वही बीआरसी शैक्षिक हाल आरंग में शिक्षक गणों को को विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने निष्पक्ष प्रलोवन रहित मतदान की शपथ करवाई एवं कहा कि विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता जैसे अपने परिजनों को चिट्ठी लिखकर एवं प्रार्थना सभा में भी प्रेरित किया जाना चाहिए, उन्होंने पोस्टल बैलेट विषयक भी जानकारी दी.

वही संकुल समन्वयक हरीश दीवान ने कहा कि जागरूकता से ही वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल ,अरविंद कुमार वैष्णव, विनय अग्रवाल ,योगेंद्र देवांगन एवं संतोष साहू ने अनुभाग के निर्देशानुसार जागरूकता गीत नारे एवं मतदाता प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर कलिंगा महाविद्यालय के रजीस्टार डा संदीप गांधी एवं पटवारी कोटनी गज्जूलाल साहू,राहुल इंदुरकर ,राकेश साहू,शिक्षक गण शरद अग्रवाल, नीलम शर्मा, गायत्री देवांगन, भगवती सोनकर, सतरूपा ध्रुव ,कौशल्या दीवान, बरखा टंडन ,लक्षण कुमार लहरी , विष्णु प्रसाद ध्रुव, कमलेश कुमार साहू , कमल किशोर, गुलाब सिंह साहू, लोकेश कुमार साहू , उषा नेताम, मोनेश्वरी, अरविंद पटेल आदि की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button