क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

RAIPUR: हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर: प्रार्थी लोकेश यादव ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शक्तिपारा उरकुरा में रहता है तथा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने का काम करता है। बाजार चौक उरकुरा का रहने वाला मिथलेश वर्मा ऊर्फ बिट्ठू प्रार्थी की पत्नी के साथ व्हाट्सएप चैटिंग किया करता था, जिसपर 10 दिन पूर्व प्रार्थी द्वारा आरोपी मिथलेश को समझाईश दिया गया था।

घटना दिनांक 26.10.2023 के शाम करीब 06:20 बजे प्रार्थी और उसका साथी विजय निर्मलकर घर जा रहे थे तब बिट्ठू ऊर्फ मिथलेश वर्मा और जयप्रकाश वर्मा तालाब के पास बैठे थे, तो दोनों उनको पुनः समझा रहे थे, कि प्रार्थी की पत्नी को व्हाट्सएप चैटिंग मत किया कर इतने मे बिट्ठू वर्मा तथा जयप्रकाश वर्मा दोनो तुम लोग ज्यादा होशियार बन रहे हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे, गाली देने से मना करने पर बिट्ठू वर्मा जान से मारने की धमकी देते हुए किसी नुकीली वस्तु से प्रार्थी के साथी विजय निर्मलकर के दाहिने कमर के उपर पेट मे एवं दाहिने जांघ में मारकर भाग गये। प्रार्थी आहत विजय निर्मलकर को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था, जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध पंजीबद्ध किया गया। ईलाज के दौरान आहत विजय निर्मलकर की दिनांक 27/10/23 के सुबह क़रीब 07:30 बजे मृत्यु हो गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी मिथलेश वर्मा उर्फ बिट्टू एवं जय प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार कर उनके विरूद्धवैधानिक कार्यवाही की जा रही।

गिरफ्तार आरोपी

01. मिथलेश वर्मा उर्फ बिट्टू उम्र 24 साल निवासी उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।

02. जय प्रकाश वर्मा उम्र 24 साल निवासी उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button