प्रतापपुर / विकास खंड प्रतापपुर के 101 ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मुल्य दुकानो मे मिट्टी तेल के भंडारण और वितरण हेतु कलेक्टर कार्यालय खादय शाखा से ड्रम और टेंकर क्रय किया गया जिसे शासकीय उचित मूल्य दुकानों मे भेजना था लेकिन अधिकारियों के लापरवाही इतना की इसे लाकर मंडी प्रागंण के खुले आसमान मे लाकर छोड दिया गया बरसात के वजह से इसमे पानी भर गया जिससे लाखो रुपे ड्रम और टेंकर सडने लगा
सवाल यह खडा होता है आखिर उक्त सामग्री को मंडी प्रागंण मे किसके भरोसे छोडा गया और लाखो रुपये के सामन को सडाने वाले लोगों के उपर कया कार्यवाही होती है इस सबंध मे जिला खादय अधिकारी का पक्ष लेने उनसे मोबाइल से संपर्क किया गया उनके द्वारा फोन रिसीव नही करने पर उनका पक्ष पता नही चला अब देखना है जिले के कलेक्टर कया कार्यवाही करते है