नवापारा राजिम:- विगत कुछ दिन पूर्व नगर के आयुष्मान अस्पताल से संबंधित समाचार का प्रसारण हुआ था.जिसमें संवाद की कमी के चलते समाचार को प्रसारित करने में कुछ गलतफहमी हो गई थी. सम्बंधित मामले पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई और मामले का पूरा ब्यौरा दिया गया. जिससे सम्बंधित मामले की वास्तविकता सामने आई. जिसके बाद इस खबर की वास्तविक रिपोर्ट आज प्रकाशित किया जा रहा है. जिसमें निमोनिया की वजह से मरीज को ईलाज के लिए भर्ती किया गया था। दस माह का वह मासूम ठीक होकर अपने निवास ग्राम रक्शा पहुंच गया है। अस्पताल प्रबंधन के ऊपर पैसों की मांग को लेकर, बच्चे का उचित ईलाज न करने व प्रबंधन के ऊपर जो अन्य आरोप लगाये गये थे वह सभी निराधार पाये गये। चूंकि मरीज निमोनिया के चलते ईलाज के लिये भर्ती हुआ था इसलिये ऑपरेशन के लिए पैसे की मांग का आरोप पूर्ण रुप से गलत साबित हुई इस बात को स्वयं अधिवक्ता हिमांशु दुबे द्वारा सोशल मीडिया मे पोस्ट कर कहा गया।
संवाद की कमी चलते इस समाचार का प्रसारण हो गया था। जिसके लिये हम खेद व्यक्त करते हैं।