पुष्पेंद्र साहू, धमतरी
धमतरी – इन दिनों धमतरी जिले में खनिज विभाग और जिला प्रशासन का संरक्षण और उदाशीनता के कारण रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए है , खनिज अधिकारी सनत साहू और इंस्पेक्टर खिलावन किसी का फोन उठाते ही नही है चाहे वह कोई हो नम्बर सेव होने के बाद भी फोन नही उठाना कहि न कही मिलीभगत को बताता है , लगातर रेत मामले में मारपीट जान से मारने की धमकी चाहे वो जनप्रतिनिधि हो पत्रकार हो या आम आदमी हो या खुद ट्रेक्टर संघ ये मामला धमतरी जिले में आम बात हो गयी है , न तो इस पर खनिज विभाग कोई कार्यवाही करता है न ही जिला प्रशासन , रेत मामले को लेकर घटना रोज बढ़ रही है , इसी को लेकर गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ने खनिज विभाग और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुवे कहाँ की छत्तीसगढ़ के साथ साथ धमतरी जिले में रेत माफिया को जिला प्रशासन और खनिज विभाग सरक्षण दे रहा है ,खनिज अधिकारी न तो फोन उठाता है न ही कार्यवाही करता है
ऋषभ देवांगन ने यहाँ तक आरोप लगाया है कि खनिज अधिकारी सनत साहू रेत माफिया के तलवे चाट रहा है वही इस पर ट्रैक्टर संघ केअध्यक्ष पिंटू अग्रवाल ने कहा कि कही भी ट्रैक्टर से रेत चोरी नही की जा रही है रायल्टी पिट पास के माध्यम से अमेठी खादान से रेत के परिवहनकिया जा रहा है , अब देखना यह कि क्या खनिज विभाग नींद से जागकर रेत मामले में ठोस कार्यवाही करती ही या यूं ही मौन होकर रेत माफियाओ को संरक्षण देता रहेगा। वही इस सम्बंध में खनिज अधिकारी से पक्ष लेने के सम्बंध में फोन किया गया तो उसके द्वारा फोन नही उठाया गया।