खरोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर भीषण आग को किया काबू।
खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम कोसरंगी में जगदीश साहू की फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट शर्किट से आग लग गयी, शार्ट शर्किट से आग लगने के कारण से दुकान की पूरी समान तत्काल ही आग की चपेट में आ गयी, जिसके बाद तत्काल खरोरा पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गयी, और ग्रामीणों ने तब तक आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास किया जिसके तुरंत बाद खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने पहुंचकर आसपास के घरों को खाली कराया, जिसके बाद आग बुझाने का कार्य खरोरा पुलिस प्रशासन के द्वारा की गयी।इस मामले पर खरोरा थाना प्रभारी ने बताया कि हमारे पहुंचने पर आग की लपटें बहुत ही विकराल रूप ले चुकी थी, जिसके बाद मेरे द्वारा अडानी पावर प्लांट की फायर ब्रिगेट की मदद मांगी गई जिसके उपरांत अडानी पावर प्लांट के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराया गया, जिससे कि दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया, और साथ ही आस-पास के घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है। इस दुर्घटना में किसी भी तरह से जान माल की हानि नही हुई है। लेकिन दुकान संचालक की लाखों की दुकान में रखी वस्तुएं आग की चपेट में आने से जल कर खाक हो गई और दुकान संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।