
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ छत्तीसगढ़ एवं वैदिक संस्कृति सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय की शुरुवात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुलभमिश्रा जी, वैदिक संस्कृति सेवा संगठन, प्रदेश अध्यक्ष श्री पोषण सिन्हा जी राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ, प्रदेश महामंत्री श्री रामचंद देवांगन राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रदेशउपाध्यक्ष महिलामोर्चा श्रीमति पद्मनी साहू जी की उपस्थिति में ग्राम तेलीनसत्ती में दिव्य गोपाल धाम गौ विज्ञान केंद्र बनाकर किया गया.(National Gau Rakshak Sangh)
read also-जूते में घुसकर बैठा था ज़हरीला नाग, मुसीबत में आई जान…Video viral
जिसके लिए समाज के वरिष्ठ जन, समाजसेवी दिव्यांग जन एवं माउंट एवरेस्ट विजेता दिव्यांग बेटी चंचल सोनी और रजनी जोशी के सम्मान कर, गौ विज्ञान केंद्र की शुरुवात किया गया.
दिव्य गोपाल धाम तेलीनसत्ति में गौ आधारित शिक्षा स्वास्थ्य और स्वालंबन से रोजगार निर्माण के कार्य की शुरुवात राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ छत्तीसगढ़ एवं वैदिक संस्कृति सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में किया गया.
जिसमें गायत्री परिवार समाज के विभिन्न वर्ग के समाजसेवी मनसुख अग्रवाल, गणपत अग्रवाल, लक्कू भाई भानुशाली, जिनेन्द्र जैन, दिलीप सोनी ,योगेश गांधी, विजय गर्ग, कोमल साहू,
के साथ भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमति बिथिका बिश्वास एवम् राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री डाकेश्वर साहू , ग्रामीण अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार ग्राम देवपुर के साथ ग्राम देवपुर के सभी गौ रक्षक दल तथा ग्रामीण अध्यक्ष श्री गिरधर सार्वा ग्राम कंडेल के साथ चंद्रहास साहू जी एवम् कंडेल गौ रक्षक दल और धमतरी जिले के सभी गौ रक्षक शामिल रहे.
गौ माता को प्रतिष्ठा के साथ घर वापस करवाने और गौ माता की उपयोगिता घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया.(National Gau Rakshak Sangh)