राजनांदगांव/डोंगरगढ
( शशांक उपाध्याय)
डोंगरगढ़ जय स्तंभ चौक स्तिथ आशीष डेयरी एवं डेली नीड्स को सील करने किं कार्यवाही स्थानीय डोंगरगढ़ प्रशासन द्वारा आज शाम को कि गई… परिवार में कोरोनॉ पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बावजूद उक्त दुकान आशीष डेयरी खोलें जाने पर दुकान को सील किया गया है…. डोंगरगढ में कोरोनॉ के बढ़ते केस को देखते हुए लापरवाही बरतने वालो पर शासन के कोरोनॉ के सम्बंध में निर्देशों का उल्लंघन करने पर यह कारवाही की गई…. वहीं स्थानीय प्रशासन ने सभी से आग्रह किया है कि वे सावधानी बरतें…. उक्त कार्यवाही में तहसीलदार अविनाश ठाकुर एवं अन्य राजस्व अमला सहित पुलिस की टीम मौजूद थी …. जांच प्रतिवेदन कानूनी कार्यवाही के लिए जिला कार्यालय भेजा जा रहा है…. यह कोई पहला मौका नहीं है कि इस कोरोना काल मे उक्त दुकान पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है, लॉक डाउन के समय भी एसडीएम द्वारा समयावधि से ज्यादा समय तक दुकान संचालित करते पाए जाने पर आशीष डेयरी एवं डेली नीड्स को सील किया गया था… ऐसे में बार बार इस तरह कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले इस दुकान पर क्या स्थानीय एवं जिला प्रशासन अब सख्त कार्यवाही करता है या फिर पिछली बार की ही तरह इस बार भी लोगो को कोरोना परोसने वाले इस दुकान पर खानापूर्ति ही देखने को मिलेगी अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा ?