कोठी ना खलियान कहां रखे किसान धान,अचानक हुई बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान होने की संभावना
तिल्दा नेवरा, रविवार सोमवार रात अचानक हुई बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है, किसान नेता जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने कृषि विभाग के अधिकारी एवं किसानों से चर्चा करने पर गांव का आकलन किया जिसमें बारिश से किसान चिंतित एवं परेशान हैं अचानक बारिश होने से कटने के लिए खेतों में तैयार धान की फसल बर्बाद हो गई है, वहीं कई जगह पर कटाई व मिझाई का कार्य खलिहान में रखे हुए फसल पानी में डूबने व खेतो तक आने जाने के मार्ग में लबालब पानी भरने से किसान अब खेतों से पानी को बाहर निकालने की कोशिश में लगे है, सोमवार रविवार के बारिश से किसानों को बड़ी नुकसान की आशंका है अनेक ग्राम खपरी कला, रजिया, खुड़मुड़ी, सरारीडीह, पचरी, लखना, भूमिया अनेक जगह पर बारिश होने से किसान भीगे हुए धान को सुखाने में लगे हुए हैं,किसान नेता राजू शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की है किसानों की फसल का आकलन कर नुकसान हुए किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए वही शीघ्र ही धान खरीदी की प्रक्रिया को चालू किया जाए बारदाना कमी की पूर्ति की जाए धान खरीदी प्रारंभ हो गया है लेकिन अभी भी तिल्दा विकासखंड व अन्य जगह के किसानों का पंजीयन नहीं होने से किसान परेशान हैं, वर्तमान समय में किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या है .
कटा हुआ धान को किसान कहां रखें वर्तमान समय में किसानों के पास ना कोठी है न खलिहान आखिर किसान अपना कटा हुई फसल कहा रखे,
आगे उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी ग्राम सेवक व पटवारी संयुक्त टीम बनाकर किसानों की फसल का नुकसानी का आकलन करके बीमा दिया जाए राजू शर्मा ने टोल फ्री नंबर पर किसानों से अपील की है बीमा कंपनी को जानकारी दे , उन्होंने किसानो से अपील की की नुकसानी का असामयिक वृष्टि से प्रभावित कृषक फसल बीमा कम्पनी बजाज आलियांज को toll free नम्बर 18002095959 पर शिकायत दर्ज कराए।