CG NEWS: गैंगरेप केस में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ आया इस पुलिस आरक्षक का नाम , SP ने किया निलंबित, घर से फरार हुआ…

रायपुर । बीते दिन कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर रेप, देह व्यापार और दुष्कर्म का आरोप लगाया है, अब इससे जुड़े मामले में पुलिस आरक्षक का नाम सामने आने की शिकायत के बाद एसएसपी रायपुर ने आरक्षक केशव सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि साल 2019 में झारखंड की नाबालिक युवती के साथ बलात्कार और उसे देह व्यापार में धकेलने के मामले में भानुप्रतापपुर से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ रायपुर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ आरक्षक केशव सिन्हा का नाम भी शामिल है। केशव सिन्हा के ऊपर भी इन्हीं गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जानकारी सामने आने के बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उसे निलंबित कर दिया है। (The name of this police)
read more-BIG NEWS: बिजली बिल जमा नहीं कराया तो सील होगा घर, जब्त होंगे फ्रीज, टीवी, कूलर…
वहीं बताया जा रहा है कि रायपुर के अमलीडीह स्थित पुलिस कॉलोनी से अपने घर में ताला लगाकर आरक्षक फरार है…एफआईआर के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस मामले में एक महिला आरोपी का भी नाम सामने आया है जिसपर नाबालिग को रायपुर लाकर देह व्यापार में धकलने का आरोप है जो साल 2019 में रायपुर के बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड के इसी PL-5 नंबर के मकान में रहती थी जो अभी फरार बताई जा रही है।
बता दें कि बीते दिन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ झारखंड में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्ज है। PCC चीफ मोहन मरकाम ने बीते दिन कांकेर में PC करके भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर बड़ा आरोप लगाया है। मरकाम ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रहमानन्द नेताम पर झारखंड में पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने नामांकन फार्म में जानकारी छिपाने का आरोप भी लगाया है। (The name of this police)
- आवासीय क्षेत्र में चल रहा था अवैध OYO होटल, संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर नगर निगम ने मकान किया सील…
- छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा: रायपुर में 19,574 और दुर्ग में 18,112 फर्जी सदस्य पकड़े गए, 1.93 लाख नाम अब तक हटे…
- CG News: पापड़ी देने में देरी पर बिफरे बदमाशों ने गुपचुप वाले पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने शुरू की तलाश…
- रायपुर की 150 साल पुरानी सेंट्रल जेल की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गोढ़ी में नई जेल बनाने की तैयारी…
- बिलासपुर में मंदिर में गंदगी फैलाने से मचा बवाल, चार आरोपी गिरफ्तार — सरकंडा क्षेत्र में पुलिस सतर्क…
उन्होंने कहा कि झारखंड में जमशेदपुर के टेलको थाने में उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है, उन पर गैंग रेप और देह व्यापार में ढकेलने की धाराएं लगाई गई हैं, ब्रह्मानंद नेताम पर 15 साल की बच्ची से रेप का आरोप है, उन्होंने कहा कि ब्रह्मानंद नेताम देहव्यापार का अपराधी है, झारखंड में ब्रह्मानंद पर पास्को एक्ट दर्ज है। कांग्रेस का आरोप है कि ब्रह्मानंद नेताम ने नामांकन फॉर्म में भी आपराधिक जानकारियां छिपाई है।