लखनपुर:- छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के आदेशानुसार रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव के पहल पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में 26 अक्टूबर दिन मंगलवार की सुबह 10:00 बजे जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में दिव्यांगों में कृत्रिम अंग लगाने चिन्हांकित शिविर का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव रहे।
कार्यक्रम फिजिकल रिहैबिलिटेशन सेंटर माना कैंप रायपुर से आये प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स फिजियोथैरेपिस्ट टेक्नीशियन के द्वारा के द्वारा जनपद कार्यालय लखनपुर में आए विकासखंड के 1 दर्जन से अधिक ग्रामों के दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए कृत्रिम अंग लगाने चिन्हांकित किया गया तथा हाथों पैरों का माप लिया गया।जिसमें लखनपुर विकासखंड के अंधला, जरही, धनोरा, कटीनंदा,लोसंगी, पूहपुटरा,तुरना, केवरा, केवरी, लेंगा, गोरता के द्वियांगजनो का चयन किया गया।
इस शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह, लखनपुर कांग्रेस पार्षद अशफाक खान, पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा, युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन, जनपद ऑपरेटर दिनेश राजवाड़े, स्वास्थ्य विभाग से श्री राम्या कांत महाराणा, रितेश साहू, कुमारी वैष्णवी श्रीवास्तव, कुमारी फीबा जैकब, आशीष देव लुविस, छत्रपाल वर्मा, भुवनेश्वर प्रसाद कश्यप सहित लखनपुर जनपद के कर्मचारी उपस्थित रहे।