कुशवाहा एकता समाज का ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न,सर्वप्रथम मां गायत्री के चित्र पर फुल माला के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत किया……
प्रतापपुर मो. जिसान खान
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के शिव शक्ति लाँज में कुशवाहा समाज का ब्लॉक स्तरीय द्वितीय बैठक के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गौरी प्रसाद कुशवाहा जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा संभाग के कुशवाहा युवा कल्याण मंच के अध्यक्ष श्री तोसित कुशवाहा ,श्री सुग्रीव कुशवाहा सरगुजा संम्भाग सचिव, श्री संलित कुशवाहा सरगुजा संम्भाग उपाध्यक्ष ,श्री चंद्रिका कुशवाहा सरगुजा संम्भाग मिडिया प्रभारी, श्री राधेश्याम कुशवाहा एवं श्री केशवलाल कुशवाहा ,श्री गोपी शरण कुशवाहा के आतिथ्य मे कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।
सभी युवा कुशवाहा भाइयों को आज कार्यक्रम को सफल बनाने में जबरदस्त योगदान और उपस्थिति रहा और गांव से काफी लोग आये सबसे बड़ी बात कि गांव के लोग बहुत ही समाज को एकता के सूत्र में बांधने को लेकर एक्टिव थे वह देखकर बहुत खुशी हुआ कि हमारे युवा साथी लोग बड़े उत्साह के साथ दिखे इसी तरह आगे उत्साह सभी बनाए रखें और एक मजबूत कुशवाहा संगठन बनाने में सहयोग दें ।जिससे हमारा संगठन जब मजबूत होगा तो हमारी आवाज बहुत दूर तक जाएगी जब आवाज मजबूत होगा तो हर असंभव कार्य संभव हो जाएगा आज कार्यक्रम में उपस्थित सभी आए हुए कुशवाहा भाइयों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं और यही उत्साह और जोश को बनाए रखना है कि गांव गांव में एक टीम मजबूत टीम बनाकर खड़ा करना है और यह सब सभी गांव से लोग जब जुड़ जाएंगे तो यकिन मानीये कि हमारा समाज बहुत ही मजबूत हो जाएगा ।
आज के कार्यक्रम मे महिलाएं श्रीमती आशा कुशवाहा ,श्रीमती कांति कुशवाहा ,श्रीमती कुसुम लता कुशवाहा ,श्रीमती ललिता कुशवाहा रूपपुर,श्रीमती लीलावती कुशवाहा मुरकौल वरिष्ठ श्री शंकर कुशवाहा रिटायर्ड शिक्षक, श्री कैलाश कुशवाहा रूपपुर, श्री चतुरी कुशवाहा मुरकौल,श्री जगरनाथ कुशवाहा, श्री बालदत्त कुशवाहा, श्री किशन कुशवाहा ,श्री राजेन्द्र कुशवाहा,श्री भोलेनाथ कुशवाहा मिथलापुर, श्री रामचंद्र कुशवाहा,श्री शिवकुमार कुशवाहा अध्यक्ष स्याही ,रामप्रसाद कुशवाहा उपाध्यक्ष स्याही, प्रदीप कुशवाहा अध्यक्ष मुरकौल, रामधारी कुशवाहा उपाध्यक्ष मुरकौल, शिवशंकर कुशवाहा अध्यक्ष मिथलापुर, लव कुशवाहा उपाध्यक्ष मिथलापुर, प्रेमलाल कुशवाहा, अजय कुशवाहा गौटिया पारा,रूपचंद कुशवाहा,गंगा राम कुशवाहा, स्यामकार्तिक कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा,रामाशंकर कुशवाहा, चरकू कुशवाहा, विश्वनाथ कुशवाहा सहित सैकडों कुशवाहा समाज दर्जनों गांवों से लोगो की उपस्थिति रहा।