कुदमुरा के बेलसोंगा जलाशाय के नहर परियोजना में किसानों के जमीन के मुवाबजा को लेकर भाजपा किसान मोर्चा जशपुर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द निराकरण की रखी मांग,,संज्ञान नही लेने के स्थिति में उचित कदम उठाने को किसान मोर्चा होगी विवश,,पढ़े खबर

मिली जानकारी के अनुसार 25.10.2021 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत कुदमुरा, जनपद पंचायत बगीचा जिला-जशपुर छ0ग0 के कृषकों द्वारा बेलसोंगा जलाशय परियोजना छ0ग0 शासन द्वारा निर्मित बेलसोंगा से रनपुर तक नहर निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा छ0ग0 शासन द्वारा वर्तमान तिथि तक संबंधित कृषकों के खातों में जमा नहीं कराये जाने को लेकर शांतिपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में किसान मोर्चा को आमंत्रित कर कृषकों ने अपनी समस्या से अवगत कराया।बैठक में संबंधित किसानों द्वारा लिखित तथा स्वहस्ताक्षरित आवेदन किसान मोर्चा को प्रेषित किया गया था,जिसकी मूल प्रति ज्ञापन के साथ संलग्न की गई है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए दुःखी किसानों की समस्या हल कर जानकारी मेरे कार्यालय की ओर प्रेषित करने का कष्ट करें। संज्ञान न लेने की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार तथा शासन के ध्यानाकर्षण हेतु उचित कदम उठाने हेतु विवश रहेगी।

ज्ञापन प्रेषित करने जशपुर विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा विजय आदित्य जूदेव,जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा एमएस केसर,जिला महामंत्री किसान मोर्चा,भुनेश्वर सिंह,जिला प्रवक्ता किसान मोर्चा संकेत साय जिला मंत्री किसान मोर्चा घनश्याम अग्रवाल,सागर सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेमामले की जानकारी मुझे पहले ही हो चुकी है,और इस प्रकरण को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा,, …जशपुर कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल