रायपुर,3 अक्टूबर 2020। पिछले रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान क्वींस क्लब ऑफ इंडिया के संचालकों द्वारा खुलेआम शराब परोस कर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पार्टी आयोजित की गई थी जिस पर पुलिस द्वारा केवल लॉकडाउन के उल्लंघन व महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके विरोध में आज राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस ने तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू को ज्ञापन सौंप तत्काल आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बचे हुए संचालकों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है।
इंटक के रायपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष सागर बाघमारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश के पश्चात भी पुलिस प्रशासन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सुस्त नजर आ रही है। वही पुलिस द्वारा किए गए मेडिकल प्रशिक्षण में सभी गिरफ्तार युवा नशे की हालत में पाए गए थे व गोली चलाने वाले आरोपी हितेश पटेल ने भी मीडिया के सामने यह कहा था कि उसने उक्त क्लब से शराब खरीदी भी है और उक्त क्लब में बैठ कर उसे शराब पड़ोसी भी गयी है। इसके बाद भी पुलिस द्वारा केवल मामूली धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर केवल खानापूर्ति की गई है।वही पुलिस को अगर आम आदमी सड़क पर शराब पीते या शराब बेचते मिल जाये तो पुलिस उन पर गैर जमानतीय धाराओं मी कार्यवाही करते है,परंतु बिना लाइसेंस के क्लब संचालकों द्वारा खुलेआम पार्टी का आयोजन कर समाज मे गंदगी फैलाने वालों पर पुलिस मेहरबान नज़र आ रहे है।
अध्यक्ष बाघमारे ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से ना केवल पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं बल्कि क्लब संचालकों पर झूठी राजनीतिक संरक्षण व राज्य सरकार की भी बेवजह बदनामी भी हो रही है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने मांग कि है कि तत्काल क्वींस क्लब संचालकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करें अन्यथा मजदूर कांग्रेस पुलिस प्रशासन का घेराव कर उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी। इस दौरान राहुल तिवारी, संतोष गंगवानी, विककी मानिकपुरी, संजू, पवन, आकाश राव, बबलू सहित अनेक इंटक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।