कांग्रेसियों ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा रसायनिक उर्वरक की व्यवस्था कराने की मांग की…..

प्रतापपुर/ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में खाद की भारी कमी है जिसके लिए केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार जिम्मेदार है छतीसगढ़ को जितना कोटा चाहिए उतना कोटा नहीं दिया जा रहा है बार-बार हम लोगों के द्वारा मांग की जा रही है फिर भी हमारे कोटा का खाद य नहीं दिया जा रहा है हमें कितना खाद देना चाहिए देना चाहिए था उसमें से 42% प्रतिशत ही दिया गया है बाकी को रोक दिया गया है जिससे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ सूरजपुर जिले के
किसान भी परेशान हो रहे हैं अगर सही समय पर हमें खाद की व्यवस्था नहीं किया गया तो खेती पर भारी प्रभाव पड़ेगा जो किशान का एकमात्र सहारा होता है जीवन यापन के लिए उस पर भी डाका मारने के काम भाजपा की केंद्र सरकार कर रही है आज हम सब कांग्रेसी एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा के ज्ञापन देने वालों में विद्यासागर सिंह जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस सतीश चौबे ब्लॉक उपाध्यक्ष जितेंद्र भाई उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता देवानंद पांडे मयंक जयसवाल निशांत तिवारी मोनू खान सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे