
मिया खलीफा ने ट्वीट कर मिसेज जोनस यानी प्रियंका चोपड़ा जोनस की खामोशी पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा- ‘क्या मिसेज जोनस इस मामले पर कुछ बोलेंगी? मैं यह जानने के लिए उत्सुक की देश में चल रहे किसान आंदोलन पर अब अंतराष्ट्रीय रूप से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. दुनियाभर के सेलेब्स किसान आंदोलन पर अपना समर्थन और विरोध दोनों सोशल मीडिया के जरिए जता रहे हैं. अंतराष्ट्रीय पॉप-सिंगर रिहाना के बाद एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन दिखाया था. वे लगातार इस मुद्दे पर ट्वीट करती आ रही हैं. अब मिया ने किसानों की इस लड़ाई में प्रियंका चोपड़ा जोनस की चुप्पी पर सवाल उठाया है.
मिया खलीफा ने ट्वीट कर मिसेज जोनस यानी प्रियंका चोपड़ा जोनस की खामोशी पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा- ‘क्या मिसेज जोनस इस मामले पर कुछ बोलेंगी? मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं. जिस तरह से बेरूत तबाही में शकीरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी, ये मुझे बिल्कुल वैसा ही लग रहा है. चुप्पी’.