किसानो को कृषि कार्य के लिए केसीसी कर्ज लेने अक्सर बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते है, मगर केवरा ग्रामीण बैंक मैनेजर ने आपका बैंक आपके द्वार के तर्ज पर अभिनव पहल करते है।

किसानो को कृषि कार्य के लिए केसीसी कर्ज लेने अक्सर बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते है, मगर केवरा ग्रामीण बैंक मैनेजर ने आपका बैंक आपके द्वार के तर्ज पर अभिनव पहल करते हुए दूरस्थ अंचल के पात्र एवं जरूरत मंद किसानों का 3 लाख 77 हजार का केसीसी ऋण स्वीकृत किया,बिना किसी भाग दौड़ के केसीसी ऋण स्वीकृत होने से किसान भी उत्साहित नजर आये।
प्रतापपुर क्षेत्र के दूरस्थ अंचल पकनी जजावल जैसे गाँव जहां बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नही है,जिसके कारण किसानों को केसीसी लेने कई किमी का सफर तय करना पड़ता हैं, वही इस वजह से कई गरीब किसान जरूरत होने के बावजूद केसीसी का लाभ नही ले पाते थे,
समस्या को ध्यान मे रख प्रतापपुर ब्लॉक के केवरा स्थित ग्रामीण बैंक के मैनेजर रौशन सिंह ने अभिनव प्रयास करते हुए क्षेत्र के दूरस्थ व पिछड़े गाँव जजावल पकनी समेत अन्य गाँवों का भ्रमण कर, वहाँ के किसानों से मुलाकात कर केसीसी के संबंध में जानकारी देकर योजना का लाभ उठाने की अपील की,इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पात्र और जरूरतमंद 4 किसानों को करीब 3 लाख 77 हजार रुपये का केसीसी ऋण स्वीकृत कर किसानो को उनके खेत जाकर दिया, वही उन्होंने किसानो को केसीसी के सहारे उन्नत तरीके से खेती कर समृद्ध किसान बनने प्रोत्साहित किया, साथ ही अन्य किसानो को भी योजना का लाभ उठाने की अपील की, वही योजना का लाभ लेने में परेशानी अथवा दिक्कत आने पर हर संभव सहयोग का भरोषा दिया। क्षेत्र के गरीब किसानो ने शाखा प्रबंधक की मुहिम का स्वागत कर, इसका लाभ उठाकर उन्नत तरीके से खेती करने का इक्षा व्ययक्त किया।