किसानों के साथ छलावा बंद करे भूपेश बघेल – मोनिका देवांगन

किसानों के साथ छलावा बंद करे भूपेश बघेल – मोनिका देवांगन
धमतरी – भारतीय जनता किसान मोर्चा जिला धमतरी के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समय वृद्धि एवं असमय बारिश से फसल को नुकसान का मुआवजा शीघ्र प्रदान करने व अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ग्राम अछोटा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर
समिति प्रबंधक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से पांच सूत्रीय मांग 1.0धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाया जाए ।2. रबी फसल हेतु खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।3. समय वृष्टि ओला एवं बारिश से हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति तत्काल प्रदान किया जाए ।4. लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिया जाए । 5. पिछले वर्ष की धान की बकाया राशि एवं 2 वर्ष की बकाया बोनस शीघ्र प्रदान करें।साथ ही कृषि साख सहकारी समिति से निम्न बिंदुओं की जानकारी ली गई
•कुल पंजीकृत किसान एवं आज दिनांक तक कुल खरीदी
•खरीदी हेतु शेष किसान एवं धान की बचत खरीदी संख्या में ।
•भुगतान की स्थिति ।
•खाद की उपलब्धता।
•उपार्जित किए हुए धान का उठाव ।
•पंजीकृत किसानों का किसान सम्मान निधि ।
•समिति से उठाव के अभाव में असमय बारिश से हुए नुकसान की स्थिति।
इस एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी अर्चना चौबे प्रथम महापौर धमतरी सह प्रभारी महिला मोर्चा जिला महामंत्री मोनिका देवांगन गंगरेल मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेंद्र सिन्हा उपाध्यक्ष एवं ग्राम उप सरपंच अनीश देवांगन मंडल सदस्य भोलाराम साहू राजेश यादव कालेश्वर देवांगन गोपाल राम विजय ध्रुव गिरधारी मरकाम प्रमोद तिवारी बिसाहू राम ध्रुव आशीष ठाकुर एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्तागण एवं ग्राम के किसान भाई उपस्थित रहे