पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़विदेश
कानून नहीं बंदूक से चलेगा अफगानिस्तान, संसद में घुसे तालिबानी, हथियार लेकर स्पीकर की कुर्सी पर बैठे
आने वाले दिनों में अफगानिस्तान की तकदीर क्या होगी और किस तरह तालिबानी इसे चलाने जा रहे हैं, इसकी बानगी दिखने लगी है। राष्ट्रपति भवन के साथ ही तालिबानियों ने संसद भवन पर भी कब्जा कर लिया है। किसी लोकतंत्र में मंदिर की तरह पवित्र माने जाने वाले संसद के भीतर तालिबानी लड़ाके हथियारों के साथ घुसे और यहां तक कि स्पीकर की कुर्सी पर भी जाकर बैठ गए। बता दें, इस संसद भवन का निर्माण भारत ने ही कराया था और 2015 में पीएम मोदी की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि संसद भवन के भीतर तालिबानी लड़ाके बंदूक लहरा रहे हैं। एक लड़ाका बंदूक लेकर स्पीकर की कुर्सी पर बैठा हुआ दिख रहा है तो उन कुर्सियों पर भी बंदूकधारी बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जिनपर दो सप्ताह पहले ही अफगानिस्तान के जनप्रतिनिधि बैठते थे।