कांग्रेस नेता राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिखाएंगे काला झण्डा-अनीता ध्रुव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिखाएंगे काला झण्डा-अनीता ध्रुव
लड़की हूँ लड़ सकती हूँ-अनीता ध्रुव
धमतरी जिला के मितानिन संघ के जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा प्रदेश में चुनाव के समय चुनावी सभा में गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश की जनता के सामने घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें 1. प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी 2. किसानों का सम्पूर्ण कर्जमाफी और दो वर्ष के धान के बकाया बोनस राशि 3. मितानिन कार्यकर्ताओं को 5000 रूपये मानदेय राशि एवं 75% राशि को 100% करने का वादा 4. बेरोजगार युवाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता 5. महिला स्व सहायता समूहों का सम्पूर्ण कर्जा माफ़ 6. प्रदेश के सभी विधवा महिलाओं को 1000 रूपये तथा 60 वर्ष के अधिक आयु के नागरिकों को 1000 एवं 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन 7. वन भूमि में काबिज सभी लोगों को एवं भूमिहीन कब्जाधारी परिवार को भूमि स्वामी पट्टे 8. प्रदेश में 200 फूड पार्क प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक फूड पार्क स्थापित 9. दैनिक वेतनभोगी, अनियमित एवं संविदा कर्मियों को नियमित करने 10. चिटफंड कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा वापस एवं चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने सहित कई वादा किया गया था॥ किन्तु तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी घोषणा पूर्ण नही हुआ है॥
अनीता ध्रुव ने तंज कसते हुए कहाँ लड़की हूँ लड़ सकती हूँ अतएव घोषणा पत्र को याद दिलाने व कांग्रेस पार्टी के वादाखिलाफी के विरोध में दिनांक 03/02/2022 दिन-गुरूवार को राजधानी रायपुर में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को काला-झण्डा दिखाया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी॥
जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में गंगा जल की जगह शराब की धारा बह रही है जहाँ भी देखो जिधर भी देखो आज बच्चा युवक जवान शराब पीकर जीवन बर्बाद कर रहें !
किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया दो वर्ष का धान का बोनस राशि को रोक रखा है ! मितानीन बहनों की मानदेय राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई न ही महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ किया गया है बेरोजगारी युवाओं को 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है!
इसलिए जनता के साथ की गई वादा खिलाफ के विरोध में काला झंडा दिखाने जा रही है॥