बेमेतरा :- भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच सूरजपुरा बलराम पटेल आज सुबह सांसद विजय बघेल द्वारा कांग्रेसी के अत्याचार व दमनकारी नीति के खिलाफ चलाए जा रहे पद यात्रा में शामिल होने के लिए निकले थे गांव के बाहर दिलीप वर्मा पिता बलदाऊ वर्मा द्वारा बलराम पटेल को चोट पहुचाया गया।
वही बलराम पटेल को घायल अवस्था मे उपचार के लिए साजा ले जाया गया। आरोपी पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए भाजपा नेता प्रीतम चंदेल,विजय सिन्हा, संजीव तिवारी वह भाजपा के तमाम नेता साजा थाना पहुंचे हैं ।