छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
कांग्रेसी विधायक ब्रह्सप्त सिंह की अचानक तबियत बिगड़ी, रायपुर के निजी अस्पताल में किया गया भर्ती……..

रामानुजगंज के कांग्रेसी विधायक ब्रह्सप्त सिंह की तबियत बिगड़ी….रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित निजी अस्पताल में किया गया भर्ती….सीएम हाउस में बाकी विधायको के साथ राजयोत्सव के समापन कार्यक्रम में सीएम साहब के साथ ही निकलने के लिए गए थे हाउस तभी घबराहट और चक्कर आने की शिकायत के बाद लाया गया निजिनअस्पताल….डॉक्टरों ने बीपी शुगर बढ़ने की वजह से भर्ती करना बताया….ब्रह्सप्त सिंह ने अपने समर्थकों से हड़बड़ाने की नही है कोई जरूरत समर्थकों और भगवान की कृपा से जल्द ठीक होकर आऊंगा….हालत स्थिर