नम: शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम्।
प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।।
छत्तीसगढ़ देवांगन समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण भवानी देवांगन ने प्रदेश की समस्त माताओं एवं बहनों को आस्था व विश्वास के पर्व, पति-पत्नी के विश्वास व श्रद्धा पर आधारित, भारतीय परंपरा और संस्कृति के प्रतीक महापर्व करवा चौथ की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
भगवान से प्रार्थना हैं कि सभी खुशहाल रहें व स्वस्थ रहें