अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योति जलाई है, गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है, गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है। किसी भी बच्चे को सुनहरा भविष्य देने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक अपने बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ भविष्य में आने वाली परेशानियों के लिए भी तैयार करते हैं। हर व्यक्ति के जीवन में एक ऐसा व्यक्ति जरूर होता है जो गुरु का काम करता है। शिक्षक दिवस के खास मौके पर शासकीय कन्या माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम कोण्टा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक द्वय सी.एच.राजशेखर राव, लक्ष्मीकान्ता यादव, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.के.दीप, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी पी. श्रीनिवास राव, संस्था के प्रधान अध्यापक सुशील कुमार श्रीवास, शिक्षक ममता सिकरवार, टी. एंकी, विश्वजीत मण्डल ने सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। कु. पार्वती सरदार, कु. काजल सरकार ने स्वागत गीत गाया। संस्था परिवार की ओर से प्रधान
अध्यापक सुशील श्रीवास द्वारा सी.एच. राजशेखर राव को शाल-श्रीफल, स्मृति भेंट से सम्मानित किया गया। एवं लक्ष्मीकान्ता यादव, एस.के.दीप को भी स्मृति भेंट देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन के बारे में अपने विचार विद्यार्थियों के साथ साझा किये। कु. रूसदा खानम, कु. शिवानी नाग, कु. सरियम तनीषा, कु. इस्मिता राय, यश मण्डल द्वारा शिक्षक दिवस के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
आज का दिवस संस्था के लिए गौरवशाली रहा – संस्था में कार्यरत शिक्षिका सच्चावती नाग को राजभवन में राज्य शिक्षक सम्मान से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.*गय