
प्रतापपुर हाथी व प्रभार वाद की समस्या जो समस्या से जूझ रहे वन परीक्षेत्र प्रतापपुर में आए दिन हाथी मकानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं वही वन विभाग के कर्मचारी लगातार ड्यूटी करने से परेशान हो गए हैं जंगल के सुरक्षा के अलावा रात्रि में हाथी के समस्या को दूर करने के लिए भी ड्यूटी करनी पड़ रही है|
वहीं जंगल सुरक्षा में लगे परिसर रक्षक सकलपुर सर्किल सोनगरा अमर सिंह अपने श्रमिकों के साथ पास ही के जंगल में गए थे जहां कुछ लोग प्लांटेशन में बांस की बली की कटाई कर रहे थे पूछताछ करने पर छह नग बांस बांस की बदली व 4 किलो करीबी जप्त किया गया जिसके बाद में जप्ती कर अपने क्वार्टर वापस आ गया था इसके बाद शाम को 5:30 ब सकलपुर बाजार सब्जी लेने गया था जहाँ गांव के चेतन राम जोटु व उसके अन्य साथी अमर सिह के साथ मारपीट कर दिए जिसकी सुचाना थाना भटगांव को देकर वन परिक्षेत्रा अधिकारी कमलेश राय को भी दिया लेकिन रेंजर प्रतापपुर कोई कार्यवाही नही का आरोप अमर सिह लगाया है और सुत्रो से मिली जानकारी है की विभाग के कर्मचारी इस बात को लेकर काफी आक्रोशीत है और आंदोलन के लिए उतारु है