ऑस्ट्रेलियन काउंसलेट काउंसिल जनरल मिस रोवन एंसवर्थ ने आदर्श गौठान नवागांव का किया भ्रमण…

गौठान में संचालित विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों को सराहा |
समूह की दीदियों से वर्मी खाद बनाने की प्रक्रिया की ली जानकारी
गौठान में बने वर्मी खाद ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी को बना सकते हैं और अधिक उपजाऊ
नवापारा राजिम :- ऑस्ट्रेलियन काउंसलेट कोलकाता की काउंसिल जनरल मिस रोवन एंसवर्थ ने अपने छत्तीसगढ़ भ्रमण के दौरान शनिवार शाम रायपुर जिला अंतर्गत अभनपुर विकासखंड के नवागांव ल गौठान का भ्रमण किया। उन्होंने वहां संचालित विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों को देखा और सराहा। स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात कर खाद बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली और कहा कि यहां के बने वर्मी खाद से ऑस्ट्रेलिया की जमीन को और अधिक उपजाऊ बनाया जा सकता है।
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें बताया कि गोबर कहां से आता है कैसे बनाते हैं कितना दिन लगता है तथा किस ताप में वर्मी डालते हैं तथा केंचुआ गोबर को खाकर कैसे खाद बनाते हैं। उन्होंने यह जाना कि वर्मी खाद से भूमि की उर्वरता में सुधार तथा फसलों में कीड़ों एवं बीमारियों के प्रकोप को कैसे कम किया जाता है । तथा वर्मी खाद से कैसे गुणवत्तापूर्ण अधिक फसल उत्पादन होता है।
बाड़ी योजना के तहत सब्जी उत्पादन में लगी स्व सहायता समूह की महिलाओं से उन्होंने सब्जी लगाने से लेकर उत्पादन मार्केटिंग एवं अर्जित होने वाले आय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बॉडी में उपजे करेला, भिंडी, बरबट्टी, पपीता, केला,लौकी,भाजी आदि को देखा एवं उनकी सिंचाई व्यवस्था के बारे में भी पूछा। गौठान में लगे तीखुर पौधा, सतावर पौधा के बारे में स्व सहायता समूह की दीदीयों ने बताया कि इनसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है।
गौठान में बने चरवाहा कक्ष , पशुओं के लिए बनाए गए शेड एवं कोट नाआदि को उन्होंने देखा और कहा कि इसे पशुपालन को बढ़ावा भी मिलेगी।
मिस एंसवर्थ ने इस अवसर पर नवागांव (ल) के गौठान में अमलतास पौधे का रोपण भी किया और कहा कि अगले बार रायपुर भ्रमण के दौरान उस पौधे को देखने जरूर आएंगे। सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक कुमार ने गोधन न्याय योजना के बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी दी।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू , गाँव के सरपंच भागवत साहू, नवापारा पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
नवापारा राजिम संवाददाता तुकाराम कंसारी की रिपोर्ट