प्रतापपुर / पशु चिकित्सा सेवाएं एवं कृतिम गर्भाधान केंद्र प्रतापपुर का भवन जर्जर हो चुका है इस भवन की शिकायत प्रतापपुर के जीशान खान ने आनलाईन जन.शिकायत होटल रायपुर में ऑनलाइन किया था शिकायत में लेख था कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर के पास वर्ष 2015 में किया गया था
जिसमें जांच की जवाबदारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता को दी गई थी उस समय के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता ने उक्त भवन का बारीकी से जांच की थी जिसमें काफी कमियां पाई गई थी
जांच प्रतिवेदन में उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी ₹ 800000 आठ लाख रुपए की वसूली व निर्माण एजेंसी मंडी बोर्ड के कार्यपालन अभियंता एसडीओ इंजीनियर के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने का अनुशंसा कर प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को प्रस्तुत किया गया था
जिसमें उस समय के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी ने तहसीलदार को अपराध दर्ज करने और राशि वसूली करने की कार्यवाही हेतु नस्ती तहसील कार्यालय को दिया लेकिन आज के स्थिति में ना अपराध दर्ज हुवा ना ही राशि वसूली हुई इस के नकल मांगने पर कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है की हमारे कार्यालय से नस्ती गायब हो गया है अब देखना है की इसमे अब जिला प्रशासन कया कार्यवाही होती है