छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रभारी विशाल चौधरी प्रदेश महासचिव प्रतीक सिंह के अनुशंका में एनएसयूआई बलरामपुर जिला संयोजक की नियुक्ति की गई, जिसमें 2017 से सक्रिय राजनीति में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले कृतिब्रत मण्डल को जिला संयोजक पद पर नियुक्त किया गया है कृतिब्रत मण्डल ने सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक एनएसयूआई को मजबूत करने का काम किया है।
उन्होंने इस नियुक्ति पर कहा कि;- “मैं उम्मीदों पर खडा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और इकाई को मजबूत करने का प्रयास करते रहूंगा मुझे इतने बड़े पद पर नियुक्त करने पर शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद आभार मैं छात्रों लिए आवाज उठाते रहूंगा उनके हित के लिए काम करता रहूंगा आगे पार्टी से जो भी जिम्मेदारी मिले उसके लिए तैयार रहूंगा। “