एनटीपीसी सीपत से चल रही कोयला ट्रेन झांझ के समीप रेलवे ट्रैक पर कटी हुई दो बुजुर्ग महिला की मिली लाश
ब्रेकिंग न्यूज़ कोरबा हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कसियाडीह के आश्रित ग्राम झांझ निवासी नारायण कुंवर पति घासीराम गौड़ 60 वर्ष एवं सम्मे कुंवर पति स्वर्गीय मंगलू राम गौड़ 59 वर्ष बुजुर्ग दोनों महिला एनटीपीसी सीपत से चल रही दीपका साइडिंग कोयला परिवहन ट्रेन जोकि दोनों अधेड़ बुजुर्ग महिला ग्राम झांझ के निवासी थे की कटी लाश रेलवे ट्रैक में मिली, आज सुबह शनिवार को लोग बाग खेती किसानी करने जा रहे दोनों महिला को मृत हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला जिसे देखते ही देखते आसपास के लोग जुड़ गए जिसकी जानकारी ग्राम सरपंच चंद्रिका प्रसाद उईके के द्वारा बताया गया कि दोनों बुजुर्ग महिलाएं ग्राम झांझ निवासी थे
जिसकी सूचना हरदी बाजार पुलिस को दे दी गई है किस कारण यह घटना घटी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है की दोनों बुजुर्ग महिलाएं रेल में कटकर आत्महत्या की या कोई और वजह है ,यह जांच का विषय है दोनों महिला एक गरीब निर्धन परिवार की थी आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों की एकसाथ जान चली गई , इसकी जांच हरदी बाजार पुलिस जाँच में जुट गई है ।।