नागमणि का लालच देकर 15 लाख की ठगी, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, बाकी चार फरार…

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- गौरेला पुलिस ने नागमणि का झांसा देकर 15 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन लाख पन्द्रह हजार पांच सौ रुपए बरामद किया है। वही चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों ने करीब एक महीना पहले रिटायर्ड व्यक्ति को टावर लगवाने और नागमणि बेचने के नाम पर ठगा था।
Read More: अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज, 7 कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश
पुलिस ने बताया कि आरोपीगण जो कि आपस में रिश्तेदार हैं सभी ने मिलकर टावर लगाने के नाम पर रिटायर्ड व्यक्ति को टारगेट किया और उससे ठगी करने की योजना बनाई। सबसे पहले प्रार्थी के पास अपने एजेंट राजू साहू और संजय कुमार रवि, भोले उर्फ राजकुमार सूर्यवंशी को भेजा। चार टावर लगाने के लिए दो डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट कराने के लिए राजी किया गया। जिसमे आरोपियों ने प्रार्थी रिटायर्ड टीचर हरिप्रसाद कश्यप के साथ टावर के लिए प्रतिमाह ग्यारह हजार रुपए देने का एग्रीमेंट कराया गया। इसी बीच योजना के तहत गिरोह का एक व्यक्ति आता है और बताता है कि उसकी मा करील तोड़ने जंगल गई थी जहां उसे नागमणि मिली हैं, जिसकी मार्केट वैल्यू 1 करोड़ रुपए है, जिसको उससे 30 लाख रुपए में बेचने की बात करते हुए प्रार्थी को नागमणि दिखाकर उससे 30 लाख रुपए में इस प्रकार का सौदा किया।
जिसमें 15 लाख रुपए प्रार्थी रिटायर्ड शिक्षक हरिप्रसाद कश्यप को देना था। और 15 लाख रुपए टावर लगाने वाले व्यक्ति को देना था। योजना के तहत प्रार्थी रिटायर्ड टीचर हरिप्रसाद कश्यप के को जलेश्वर के पास बुलाकर उससे 15 लाख रुपए ले लिए गए एवं नागमणि की जगह एक छोटा सा डिब्बा सीलबंद देकर फरार हो गए थे। जब प्रार्थी को पता लगा कि उसके साथ ठगी की गई है तो उसके द्वारा 1 जनवरी को गोरेला थाने में रिपोर्ट की गई। जिस पर अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। तकनीकी तथा वैज्ञानिक विवेचना के द्वारा साइबर टीम द्वारा जानकारी एकत्र कर उपरोक्त आरोपी गणों को पहचान कर संजय कुमार के घर में दबिश देने पर संजय कुमार घर में उपस्थित मिला तथा उसके पूछताछ पर उसने सभी लोगों के नाम का उजागर किया।
संजय की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बाकी लोग अपने अपने घर से फरार हो गए संजय कुमार को ठगी की राशि में प्राप्त रकम चार लाख में से तीन लाख पन्द्रह हजार पांच सौ रुपए बरामद किया गया। वही पुलिस के द्वारा फरार आरोपियों की पता साजी की जारी है।
फरार आरोपी..
1:- अखिलेश कुमार सूर्यवंशी पिता धन्नू सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष कोटेदार थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया
2:- विजय सूर्यवंशी पिता गणपत सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष पटना डोर अस्पताल के पास कूड़ेली रोड थाना पटना
3:- विनोद कुमार सूर्यवंशी पिता हंसराज उम्र 30 साल ग्राम बोडार थाना पटना जिला कोरिया
4:-भोले कुमार भास्कर उर्फ राजकुमार (सूर्यवंशी)पिता शिवबालक भास्कर 20 साल साकिन कसरा कटहर पारा थाना पटना जिला कोरिया
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी