राजनांदगांव/डोंगरगढ़ ( शशांक उपाध्याय)
डोंगरगढ़ के फूड इंस्पेक्टर ने कार्यवाही की क्या कभी आप ने सुना है , शायद नहीं ? ऐसा या तो तब होता है जब डोंगरगढ़ में बिकने वाले खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो या फिर संबंधित अधिकारी की कार्यशैली संदेहास्पद हो|
त्योहारों के मौके आम जनता के सेहत का जवाबदार कौन
आगामी समय में त्योहारों की कतार लगने वाली है , जहा इन त्योहारों में बिकने वाले खाद्य सामग्री के बारे में तमाम समाचार आप पढ़ते या देखते ही होंगे। इन त्योहारों पर नकली खाद्य पदार्थो की बाजार में खपत बढ़ जाती है, जिस के सेवन से आम जनता के सेहत पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता होगा यह आप सहज ही समझ सकते है।
भगवान भरोसे धर्म नगरी के जनता का स्वास्थ
जी बिल्कुल सही कहा हम सभी डोंगरगढ़ वासियों का स्वास्थ अब ऐसे अधिकारि के रहते भगवान भरोसे ही नजर आता है। क्युकी यह कोई पहली बार नहीं जब डोंगरगढ़ खाद्य विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हो बल्कि लगातार विभाग के अधिकारी की मंशा पर भी सवाल उठता रहा है। अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या जिले के उच्च अधिकारी डोंगरगढ़ के नगर वासियों के स्वास्थ की सुध लेते है और खाद्य विभाग के द्वारा महज खानापूर्ति ही सही कोई कार्यवाही देखने को मिलती है।