इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साधा कटरीना कैफ पर निशाना, बी ग्रेड फिल्म की हॉट तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘सलमान खान की हीरोइन…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। टाइगर 3 में एक बार फिर कटरीना की जोड़ी सलमान खान के साथ बनेगी और दर्शकों को जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा। लेकिन इस बीच एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कटरीना पर निशाना साधा है।पायल ने साधा निशाना
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने कटरीना की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म बूम के तीन फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में कटरीना कैफ का बेहद बोल्ड अवतार नजर आ रहा है जो बूम के बाद किसी फिल्म में नहीं दिखा। पोस्ट में दो तस्वीरें उस सीन की भी है, जब कटरीना ऑनस्क्रीन गुलशन ग्रोवर के साथ रोमांस करती दिखी थीं।
क्या है पायल का इंस्टा कैप्शन
पायल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर किसी की एक शुरुआत होती है, सलमान खान की हीरोइन की भी। हालांकि पोर्न के वक्त में, बी ग्रेड अधिक स्कैंडलस (scandalous) नहीं रह गया है। सलमान की मदद के पहले वालीं कटरीना। हालांकि ये उनका पास्ट है, जो खत्म हो चुका है। लेकिन इसे ट्रोल्स के लिए शेयर करना था।’