इंद्रावती क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान 5 लाख ईनामी नक्सली हुआ ढेर मुठभेड़ के दौरान और भी नक्सलियों को गोली लगने की संभावना…….

इंद्रावती क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान 5 लाख ईनामी नक्सली हुआ ढेर
मुठभेड़ के दौरान और भी नक्सलियों को गोली लगने की संभावना
दंतेवाड़ा़ DRG जवानों को मिली बड़ी सफलता 5लाख का एक इनामी नक्सली हुआ ढेर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि
बारसूर इंद्रावती नदी क्षेत्र में गुमलनार वेगनार के जंगलों में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली की डेड बॉडी रिकवर की गई जिसकी पहचान मलेर डीवीसीएम प्लॉटुन नंबर 16 का दक्षिण कमांडर गॉड रूप में हुई है जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 500000 का ईनाम घोषित था
या 2009 से इंद्रावती नदी क्षेत्र में नक्सल संगठन में सक्रिय होकर काम कर रहा था तो बड़ी बड़ी वारदातों में शामिल रहा है यह कुंडागांव मर्दापाल का रहने वाला है या हमेशा इंसास राइफल लेकर चलता था मुठभेड़ के दौरान नक्सली इसका हथियार ले जाने में सफल हुए मौके पर से 7.2 एमएम पिस्टल डेटोनेटर टिफिन बम वायर पिट्टू व अन्य सामग्री बरामद की गई मौके पर खून के धब्बे पाए गए हैं जिससे और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है निश्चित ही इस के मारे जाने पर इंद्रावती नदी क्षेत्र में शांति बहाल होगी