अवैध रेत खनन एवं अवैध प्लाटिंग ,जल्द ही करेंगे जिला मुख्यालय में आन्दोलन-आप……
टेंडर नहीं होने के बाद भी रेत का अवैध खनन लगातार जारी- सुरेश कठैत सह प्रभारी छत्तीसगढ़
राजिम में अवैध प्लाटिंग लगातार जारी : राजा ठाकुर जिला अध्यक्ष
राजिम ।आम आदमी पार्टी ने गरियाबंद जिले के राजिम में प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी सुरेश कठैत, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़कर, प्रदेश सह संगठन मंत्री दुर्गा झा व जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर ने राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं में हो रहे करप्शन को लेकर बात की ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुरेश कठैत ने बताया कि गरियाबंद जिले में रेत माफिया सक्रिय हैं। टेंडर नहीं होने के बाद भी लगातार नदियों से अवैध खनन जारी है इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों के लोग संलिप्त हैं और सरकार आंखें मूंदे चुप बैठी हुई है क्योंकि इसमें सरकार से जुड़े लोगों का भी हिस्सा जा रहा है। वही आगे बताते हुए कहा कि राजिम में भू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध प्लाटिंग का काम जोरों पर है जिनके पास कॉलोनाइजर लाइसेंस नहीं है वे लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि राजिम में किसी के पास भी कॉलोनाइजर लाइसेंस नहीं है फिर भी अवैध प्लाटिंग जोरों पर है। विधायक अमितेश शुक्ला के संरक्षण में अवैध प्लाटिंग हो रही है अवैध प्लाटिंग में न बिजली का कनेक्शन होता है ना सड़क होती है ना नाली होती है लेकिन अवैध तरीके से यह सारी चीजें भू माफियाओं को प्रोवाइड की जा रही हैं ।
जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर ने बताया कि सुपेबेड़ा के 9 गांव में अभी तक जो साफ पीने का पानी दिया जाना था उसकी लाइन अभी तक नहीं भेजी है जब कांग्रेस की सरकार नहीं बनी थी तब कांग्रेस ने वादा किया था कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी तुरंत इन सभी लोगों को पीने के लिए आरओ का पानी दिया जाएगा लेकिन आज 3 साल होने के बाद भी इन गांव में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है लगभग 9 गांव में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है किडनी खराब होने की वजह से और तकरीबन 400 लोग अभी किडनी के पीड़ित हैं सरकार ने वादा किया था कि जिनकी किडनी खराब होने से मौत हो गई है उनके एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी लेकिन सरकार सो रही है
यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़कर ने बताया कि भूपेश सरकार ने गौठान योजना शुरू की थी लेकिन आज उसकी हकीकत कहीं धरातल पर दिख नहीं रही है गरियाबंद जिले में लगभग 300 पंचायतें हैं जिसमें सभी पंचायतों में गौठान बनाए जाने थे लेकिन उसमें से अभी 10 फ़ीसदी भी गौठान नहीं बने हैं और कहीं अगर गौठान बन भी गए हैं तो किसी मे गोबर नहीं है किसी को पैसा नहीं दिया गया है यह गौठान योजना की हकीकत है सरकार सिर्फ योजनाएं योजनाओं की घोषणा कर रही है सरकार के पास कोई पुख्ता प्लान नहीं है इसको धरातल पर उतारा जाए सरकार सिर्फ हवा हवाई बातें कर रही है।
वहीं सह संगठन मंत्री दुर्गा झा ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को जो घर आवंटित हुए हैं उसकी अभी तक किस्त नहीं मिली है कई महीने हो गए हैं किसी को पहली किस्त नहीं मिली, किसी को दूसरी नहीं मिली किसी को तीसरी नहीं मिली लगभग कोरोना काल से लोगों का पैसा रुका हुआ है लोगों ने अपने घर से पैसा लगा दिया है जिससे लोगों को आर्थिक तंगी हो रही है।