अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कोरोनावायरस संक्रमित (Coronavirus Positive) हो गए हैं. ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. ट्रंप ने ट्वीट किया, “आज रात मेलानिया ट्रंप और मैं कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. हम तुरंत क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. हम दोनों मिलकर इसका सामना करेंगे.”
इससे पहले ट्रंप की सलाहकार होप हिक्स (Hope Hicks) कोरोनावायरस संक्रमित पाई गईं. हिक्स लगातार एयर फोर्स वन से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यात्रा करती रही हैं. हाल ही में वो राष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए क्लीवलैंड भी गई थीं.
फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का ट्वीट
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मेलानिया ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, “जैसा कि इस साल बहुत सारे अमेरिकियों ने किया है, कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और मैं भी खुद को घर पर क्वारंटीन कर रहे हैं. हम अच्छा महसूस कर रहे हैं और मैंने आने वाले सभी कार्यक्रम टाल दिए हैं. कृपया यह सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षित रह रहे हैं. हम दोनों मिलकर इसका सामना करेंगे.”