
प्रतापपुर।दुकान खाली करने पर सूरजपुर के अपर कलेक्टर ने स्टे देते हुए सीएमओ प्रतापपुर से जवाब मांगा था लेकिन सीएमओ ने जवाबा नहीं दिया और उल्टे गरीब से दुकान ही खाली करा दी।इतना ही नहीं दबंग व्यक्ति द्वारा इस दुकान में स्टेडियम को तोड़ अवैध निर्माण भी कराया जा रहा है।यह दुकान मिनी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में है जिसे ग्के एक व्याक्ति के नाम से आंबटीत कर दिया गया था और उस व्याकिती ने इसे किराए पर एक संजय नाम के व्यक्ति को दे दिया था।अब का आदमी संजय पर दुकान खाली कराने दबाव बना रहा था
जिसके बाद संजय ने कलेक्टर से शिकायत की थी और अपर कलेक्टर ने स्टे फ़िया था।स्टे के बावजूद सीएमओ की मिलीभगत से दुकान जबरन खाली करा दी गई,और अब इनके द्वारा स्टेडियम का कुछ हिस्सा तोड़ अवैध निर्माण भी कराया जा रहा है जबकि दुकान के मूल ढांचे से छेड़छाड़ भी नहीं की का सकती।प्रशन यह भी है कि संजय को प्रतीक्षा बस स्टैंड में एक दुकान दे दी गई जबकि कोई प्रक्रिया नहीं की गई है।दुकान खाली कराने और फिर दुकान देने के नाम पर पैसों के लेन देन के भी आरोप लग रहे हैं, मामले में एसडीएम के समख शिकायत भी हुई है।