CG UPDATE : अनुपमा मिश्रा और रोशन वैष्णव के स्वर से सजा गीत ”सुन मोरे पिया” 27 जून को सुबह 7:00 बजे एसआरके म्यूजिक पर

संझा बिहनिया…छत्तीसगढ़ी फिल्म दुल्हन उही जउन पिया मन भाए का दूसरा गीत सुन मोरे पिया 27 जून को एसआरके म्यूजिक पर रिलीज होने जा रहा है, इसके पूर्व इस फिल्म का गीत रखिया बरी रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है, फिल्म से जुड़ी टीम को सुन मेरे पिया को लेकर भी ऐसी ही उम्मीद है, इस गीत में स्वर दिया है अनुपमा मिश्रा और रोशन वैष्णव ने, दुल्हन उही जउन पिया मन भाए के निर्माता है
पवन तातेड, रोशन सिंह और दीपक सिंह क्षत्रिय, इस फिल्म के निर्देशक शिव नरेश केसरवानी हैं, जैसा की आप सबको विदित है कि इस फिल्म में भी अभिनेत्री सोनाली सहारे के साथ सुपरस्टार मन कुरैशी नजर आएंगे, फिल्म के निर्देशक शिव नरेश केसरवानी ने बताया कि सुन मोरे पिया गीत एक रोमांटिक गीत है, जिसमें मन कुरैशी और सोनाली की जोड़ी बहुत सुंदर नजर आ रही है,
जल्द ही फिल्म के अन्य गीतों को भी रिलीज किया जाएगा यह फिल्म सिनेमा पर्दे पर 14 जुलाई को आएगी, जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं