सोनु साहू रायपुर: ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत माना बस्ती में छत्तीसगढ़ के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में ही 1 नवंबर वर्ष 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ और छत्तीसगढ़ देश का 26वां राज्य बना। इसलिए आज भी देश के सारे प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा याद किया जाता है। आपको बता दे कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सन् 2004 में छत्तीसगढ़ में तीन विश्वविद्यालयों की नींव रखी गई। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर, तकनीकी विवि दुर्ग और पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विवि बिलासपुर की स्थापना अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा की गई है। अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ से उनका काफी गहरा लगाव था।
इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय , पूर्व विधायक दकुमार साहू , नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धुरंधर मंडल महामंत्री भोला साहू , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामा चक्रवर्ती पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर पटेल मंडल उपाध्यक्ष ओंकार सिन्हा युवा मोर्चा महामंत्री तिलक साहू रायपुर नगर निगम के पार्षद रवि ध्रुव , पूर्व जनपद सदस्य गोविंद यादव राधे सेन, मनीष यादव, हरिओम साहू, मनोज पटेल, सचिन साहू एवं समस्त कार्यकर्त्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।