अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ बाल दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
प्रतापपुर। अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रतापपुर में बाल दिवस के उपलक्ष पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रतापपुर श्री अमोलक सिंह ढिल्लों एवं विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम. एस. धुर्वे थे, इस अवसर पर अध्ययनरत बच्चों द्वारा नेहरू जी के बारे में जानकारी देते हुए बाल दिवस क्यों मनाया जाता है बताया गया, बच्चों में रचनात्मकता एवं अभिव्यक्ति क्षमता विकसित करने हेतु फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन फल, फूल सब्जी एवं सामुदायिक कार्य करने वाले डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, पुलिस की वेशभूषा में किया गया बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा चाचा नेहरू कहते थे बच्चे राष्ट्र की मुस्कान हैं कल के समृद्ध एवं सशक्त भारत के डॉक्टर, इंजीनियर एवं वैज्ञानिक है इसलिए आप सभी खूब मेहनत कर अच्छी पढ़ाई करते हुए नेहरू जी के सपनों को साकार करें विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम एस धुर्वे ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा आप सभी एक सुंदर बाग में फूल के समान है आपको मेहनत एवं लगन से खूब पढ़ाई कर डॉक्टर, इंजीनियर एवं कलेक्टर बनकर सुंदर फूल की तरह खीलना है. आप खुब पढ़ें और आगे बढ़े . कार्यक्रम का संचालन संस्था के एडमिनिस्ट्रेटर सोमेन चटर्जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा ।