अगले 3 दिन तक 30 से ज्यादा जिलों में अगले 72 घंटे के भीतर जोरदार बारिश होने की उम्मीद, अलर्ट
भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से अगले 3 दिन तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वही कई वेदर सिस्टमों के सक्रिय होने से 30 से ज्यादा जिलों में अगले 72 घंटे के भीतर जोरदार बारिश होने की उम्मीद है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड के ऊपर पहुंच गया है,
इसके असर से आज से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं। एमपी मौसम विभाग की मानें आज मंगलवार को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खंडवा में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर में भारी बारिश की संभावना है।
वही अगले 4 दिनों तक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला , उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, सिवनी, मंडला, बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है।
पूरे मध्य प्रदेश में मानसून आ चुका है। पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसके आने वाले 2-3 दिनों में नॉर्थ-वेस्ट मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने की संभावना है। आने वाले 4-5 दिनों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है।
अगले 24 घंटे के लिए सागर, नरसिंहपुर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, गुना ज़िलो के लिए तेज़ बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दमोह, जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, भोपाल, सीहोर, छींदवाडा, रायसेन, शाजापुर, विदिसा, राजगढ़ ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है: अशफाक हुसैन, वैज्ञानिक, IMD, भोपाल