
प्रतापपुर / अखिल भारतीय सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड की 62 वां वार्षिक बैठक दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें पूरे भारतवर्ष से 150 सहकारी शक्कर कारखाना के प्रतिनिधि शामिल हुए छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ से मां महामाया शक्कर कारखाना केरता से निर्वाचित ऑल इंडिया शुगर मिल फेडरेशन के सदस्य कुमार सिंह देव कुमार बाबा जो प्रतापपुर विकासखंड में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं बैठक मे शामिल होकर वापस आने पर मां महामाया शक्कर कारखाना के प्रांगण पर मां महामाया शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह उपाध्यक्ष जितेन दुबे व सभी अधिकारी कर्मचारियों ने कुमार बाबा का फुल माला देकर स्वागत किया इस दौरान कुमार बाबा ने कहा आने वाले समय हमारा फैक्ट्री पुरे प्रदेश मे अव्वल आऐगा किसानों के हितो के लिए बहुत सारी योजनाओं पर चर्चा हुई है किसानो के आय दुगना करने पर हर संभव प्रयास जारी रहेगा