
रायपुर– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर द्वारा होलीक्रॉस बैरन बाजार स्कूल में मनमानी फीस वृद्धि एवं ऑनलाइन पढ़ाई सहित अन्य कई मांगो को लेकर स्कूल का घेराव किया गया । जिस प्रकार कोरोना की वजह से पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है व सभी लोगों का कामकाज ठप है ऐसे में छात्रों के पालको में फीस को लेकर दबाव बनाना एवं फीस जमा न होने पर ऑनलाईन क्लास में उपस्थित न होने दिए जाने को लेकर ABVP द्वारा प्रदर्शन किया गया । विद्यार्थी परिषद द्वारा ट्यूशन फीस को लेकर अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की एवं फीस को लेकर पालको पर बिल्कुल दबाव न बनाने की मांग की । abvp ने मांग पूरी नही किये जाने पर उग्र आंदोलन कर शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव करने की चेतावनी दी है।