लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम व लखनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता 7 जुलाई दिन शनिवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम लबजी के आश्रित ग्राम जामा पहुंचकर हाथी प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए भवन का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। जिस भवन में वन विभाग के द्वारा हाथ प्रभावित ग्रामीणों को ठहराया गया है। भवन की जर्जर हालत होने तथा भवन से पानी के टपकने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
जिसे देखते हुए विधायक ने विभाग के अधिकारियों को हाथी प्रभावित ग्रामीणों को अन्य भवन में ठहराये जाने की बात कही भवन की दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों ने अन्य भवन जाने से मना कर दिया जिसके बाद विधायक जी ने छत के ऊपर तिरपाल लगाए जाने तथा ग्रामीणों को भरपूर मात्रा में सुखा राशन सहित टार्च उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तो वहीं वन विभाग के सहयोग से लुंड्रा विधायक डॉक्टर प्रीतमराम ने हाथी प्रभावित ग्रामीणों को कंबल का भी वितरण किया। बाद इसके विधायक के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों का इलाज करते हुए निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया है। लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथी के करीब ना जाए और भवन में सुरक्षित रहें। हाथियों द्वारा तोड़े गए ग्रामीणों के मकानों का मुआवजा जल्दी दीलाने की बात कही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम से, दो मंजिला सामुदायिक भवन निर्माण कराने, जामा से लोटा ढोडी सड़क, लबजी से पाइक जाम सड़क,जामा से खिजुरढोढ़ी सड़क निर्माण कराने तथा लेदरा डाड़,लोटा ढोढ़ी,खिजुरढोढ़ी में हेंडपम्प खनन सहित अन्य मांग रखी। लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने निराकरण का आश्वासन दिया है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष व पार्षद रमेश जायसवाल, कांग्रेसी युवा नेता व उपसरपंच गोरता मुकेश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को, एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर रेंजर सूर्यकांत सोनी सर कल प्रभारी नरसिंह यादव ग्राम पंचायत सचिव जगदीश तिर्की आंगनबाड़ी महिला सुपरवाइजर आशु तिर्की सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।