हाथी दांत चोरी मामले मे हटाए गए वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रेमचंद मिश्रा का नही हो रहा है प्रतापपुर वन परिक्षेत्र प्रतापपुर से मोहभंग
प्रधान मुख्य वन संरक्षक से हुई शिकायत राकेश चतुर्वेदी ने कहा गंभीर मामला हो जाऐगी कार्यवाही
प्रतापपुर / प्रभार वाद और हाथी की समस्या से जुझ रहा वन परिक्षेत्र प्रतापपुर राजनीति अखाडा बन खया है कई उठा पटक होने के बाद प्रभारी वनपरिक्षेत्राधिकारी की पदस्थापना हो गई है लेकिन अभी भी हाथी का गाज मारने से मौत के बाद हाथी ,(टस्क) दांत चोरी मामले मे हटाए गए वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रेमचंद मिश्रा प्रतापपुर वन परीक्षेत्र से मोहभंग नहीं हुआ है उनके प्रतापपुर परी क्षेत्र में रहते हुए जो भी निर्माण कार्य वगैरह हुए थे उसमे गुणवत्ता का बिलकूल भी ध्यान नही रखा गया था जिससे सर्किल घाटपेडारी का पांच लाख के लागत से बन रहे वनधन का चबुतरा घटीया निर्माण के वजह से गिर गया था जिले से लेकर संभाग तक के अधिकारी तक को मीडिया के माध्यम से जानकारी माली लेकिन इसका निर्माण कराने वाले वन पाल प्रेमकांत तिवारी को
कार्यवाही करना तो छोड उनको प्रमोशन करके उप वन क्षेत्र पाल बना दिया गया है आखिर घटीया निर्माण कराने वाले को इनाम कयो इन मामले को ध्यान मे रखते है गोडवाना गणतंत्र के एक नेता प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी को एक शिकायत पत्र सौपा है जिसमे पुर्व वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रेमचंद मिश्रा और प्रेमकांत तिवारी के खिलाफ कई आरोप लगाऐ है जिस पर उन्होंने की बहुत गंभीर मामला है कार्यवाही की जाऐगी वही हाथी का समस्या कम होने का नाम नही ले रहा है आए दिन मकान क्षति फसल क्षति लगातार हो रहे है वन विभाग संभाग के अधिकारी व जिले के कलेक्टर कब संज्ञान लेगे यह देखने वाली बात होगी