छत्तीसगढ़
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान : नगर को स्वच्छ रखने जारी हैं प्रयास ,टीम द्वारा पैदल मार्च करके करीब 7 किमी का सफर तय किया गया।

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान : नगर को स्वच्छ रखने जारी हैं प्रयास
टीम द्वारा पैदल मार्च करके करीब 7 किमी का सफर तय किया गया,
एक-एक दुकान में जाकर लोगों को समझाईस दी गई कि कचरें को खुले में न फेंके, डस्टबिन में डालकर एक जगह रखें
नपा अध्यक्ष राजू साहू ने अपील करते हुए कहा कि यह हमारा नगर हैं इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी हैं इसे हम स्वच्छ रखें आप सभी का सहयोग जरूरी हैं आइये आगे आए और स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का हिस्सा बनें।