रायपुर :- धरसींवा के खुद के कैम्पस के पास इस वर्ष की बारिश को लेकर कोई प्लानिंग दिखाई नहीं दे रही है तो दूसरे क्षेत्रों या ब्लॉक के 78 गाँवो की प्लानिंग पर तो भरोसा नही किया जा सकता। प्रत्येक वर्ष बारिश के पहले प्रशासन के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, किंतु जमीनी हकीकत काफी बदतर होती नजर आ रही है। मानसून की दस्तक के साथ जनपद पंचायत में खुद की कैम्पस की बारिश ने अफसरों की पोल खोलकर रख दी। कैम्पस में बारिश का पानी वर्षों से जाम रहता है और यह स्थिति आज भी बरकरार है। कुछ देर जमकर पानी गिरने के बाद ही गंदा पानी भी ओवर लोड हो गया और जनपद कैम्पस पानी से लबालब भर गया। वहीं आने जाने वाले लोगो का घुटने तक भरे इस गंदे पानी को पारकर आवाजाही करना पड़ रहा है। जनपद पंचायत ने बरसात को लेकर कोई प्लानिंग अभी तक नहीं की है और ना ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई संसाधन है।जहां नहीं भरता था वहां भी पानी-पानीबीते कुछ दिनों में पानी बरसी और वह पानी जनपद पंचायत कैम्प्स की पोल खोल कर रख दी, जल भराव अभी भी भरा है ।
खास बात यह है कि जनपद पंचायत कैम्पस के अंदर दो शासकिय बैंक है जहाँ पर भी बरसात में पानी लबालब भर जाता है पानी निकासी की समाधान न तो बैंक प्रबंधन पास है न तो जनपद पंचायत के अफसर के पास। इस कैम्पस के बारे हर जनपद पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों जानते है कि यहां यह समस्या है पर भी इन समस्याओं का समाधान नही होता है।