सरपंच सचिव सपलायर पर जांच अधिकारी नही कर रहा कार्यवाही ग्राम बोगा के ग्रामीण करेगे जनपद पंचायत प्रतापपुर कार्यालय का घेराव…….

ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौप सरपंच सचिव सपलायर के उपर अपराधिक मामला दर्ज कर राशि वसुली करने व कार्यवाही मे लापरवाही करने वाले एस डी वो आरईएस हरिनारायण सिह राज व कार्यक्रम अधिकारी प्रेमसाय पैकरा को पद से हटाने की मांग।
प्रतापपुर / :- मामला जनपद प्रतापपुर के ग्राम पंचायत बोगा का है जहाँ जगनराण नामक एक एक हितग्राही का कुप निर्माण वर्ष 2018- 19 मे स्वीकृत हुआ जिसकी लागत 4.50 लाख मजदूरी सहीत था जिसकी निर्माण की जिम्मेदारी ग्राम के सरपंच सचिव की थी लेकिन इनके द्वारा काम नही कराने पर हितग्राहियों खुद ही कुंआ खोदना प्रारंभ कर दिया कुंआ खुद के बाद उसमे सामग्री लगने की बारी आई तो हितग्राही ने अपने साधन से गांव खिरोधन से समपुर्ण सामग्री लेकर कुप निर्माण करा लिया जब जनपद बिल लगने की बारी आई तो हितग्राही ने खिरोधन का बिल लगा जनपद मे जमा कर दिया और सामग्री के राशि के आने का इंतजार करने लगा बहुत दिनो से राशि नही आने पर हितग्राही ने जनपद जाकर पता किए तो पता चला सरपंच सचिव किसी सदानंद पैकरा का बिल लगा कर पैसा आहरण कर गबन भी कर दिए और बीच सामग्री देने वाले खिरोधर का गंभीर बिमारी से मौत हो गया तब जाकर हितग्राही और मृतक की पत्नी कैलासो सरपंच सचिव से कई बार पैसे का मांग कर चुके है लेकिन उनका भुकतान देने बजाए देख लेने की धमकी दे रहे है
अपर कलेक्टर द्वारा लगाए जा रहे जनसंवाद मे भी इनके द्वारा जांच राशि दिलवाने की मांग की गई जिस पर आर ईएस ऐस डी वो हरिनारायण सिह राज जनपद कार्यक्रम अधिकारी प्रेमसाय जांच मे खुद बोगा गांव गए थे जांच के तैयार अनिमियता पाई गई है और इनके द्वारा बताया गया कि सरपंच सचिव कुट रचित दस्तावेज लगाकर राशि आहरण करने के मामले अपराधिक प्रकरण दर्ज कर राशि वसुली की कार्यवाही की लेकिन चार माह तक कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों ने आज एस डी एम को ज्ञापन सौपा कर पांच दिवस के कार्यवाही नही होने पर जनपद का घेराव का ऐलान कर दिया है