सचिव देवनारायण वर्मा के तीनों सुपुत्रों ने हाई एवं हायर सेकंडरी परीक्षा में अच्छे अंक लाकर परिवार एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किये।
बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने विगत दिनों हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर चुके हैं। जिसमें डोंगरा का वर्तमान सचिव एवं कोरदा निवासी देवनारायण वर्मा के तीनों सुपुत्रों ने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित कर परिवार, गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किये हैं।गौरतलब हो कि देवनारायण वर्मा के ज्येष्ठ सुपुत्र क्रमशः मंथन वर्मा एवं मिथलेश वर्मा ने क्रमशः 12वी में 85 एवं 77 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किये वंही श्री वर्मा के सबसे छोटे सुपुत्र आलोक वर्मा ने कक्षा 10वी में 84 प्रतिशत अंको के साथ पूरे कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय , परिवार ,गॉव एवं अंचल का नाम रोशन किये हैं।खास बात यह भी है कि श्री वर्मा के तीनों सुपुत्र नगर पंचायत लवन के शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति विद्यालय के छात्र हैं।जानकारी मिला है कि यहां का परीक्षा परिणाम सभी कक्षाओं का प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट रहा है।और इस साल भी विद्यालय का औसत परीक्षा परिणाम बेहतरीन और उत्कृष्ट है।सचिव देवनारायण वर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिभा वर्मा ने अपने तीनों सुपुत्रों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं।श्री वर्मा के अलावा शहीद वीर नारायण स्मृति विद्यालय लवन के संचालक श्रीमती लक्ष्मी देवेंद्र सोनवानी, शिक्षक अजय श्रीवास सहित जिला सचिव संघ बलौदाबाजार अध्यक्ष तुलसी राम साहू, द्वारिका प्रसाद घिडले, जीधन पटेल, अग्नि निर्मलकर, लक्ष्मी नारायण पटेल, साहेब लाल कैवर्त, तिरिथ बंजारे, शिव कुमार निराला, क्रान्ति साहू, सुरेश निषाद के अलावा सरपंचो में डोंगरा धनकुमार औधेलिया,डोंगरीडीह पंकज घृतलहरे, परसापाली भुनेश्वर बंजारे, कोरदा खेतर सिंह ध्रुव, अहिलदा झब्बू लाल साहू, तुरमा रमला करन ध्रुव सहित प्रेस क्लब लवन के कोषाध्यक्ष गोलू कैवर्त, उपाध्यक्ष योगेश सिंघम, सह कोषाध्यक्ष सुमन्त साहू, सचिव टिकेश्वर देवांगन ने तीनों सगे भाइयों को बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं।