
रायपुर के सरोना स्थित संकल्प हॉस्पीटल में भर्ती कोविड मरीज ने दुसरे माले से छलांग लगाकर की खुदकुशी की कोशिश….युवक के मौके पर ही मौत हो गया है बताया जा रहा है कि .बीमारी से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश किया है …मरीज का नाम प्रशांत सोनकर वल्द श्यामलाल सोनकर 28 साल कुम्हारी का रहने वाला बताया जा रहा है संकल्प अस्पताल के दूसरे माले से छलांग लगाया है …डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर मौजूद है ।